प्रभारी निरीक्षक ने छात्राओं को स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम के तहत किया प्रोत्साहित ।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय कोतवाली परिसर में बुधवार को राजकीय कन्या बालिका इंटर कॉलेज ( Girls Inter College ) की छात्राओं को स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम के तहत प्रभारी निरीक्षक ने छात्राओं को प्रोत्साहित ( Encouraged )किया तथा अपने आत्मसम्मान की रक्षा करने के बारे में बताया। प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम ने बताया कि छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबरों का इस्तेमाल अपनी सुरक्षा के लिए किया जाना चाहिए जिससे मन बड़ो को सबक सिखाया जा सके। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ रश्मि सिंह ने कहा कि पुलिस के इस कदम से छात्राओं में जो डर पुलिस के प्रति बैठा था। वह दूर होगा और बदमाशों के विरुद्ध ( Against miscreants )छात्राओं द्वारा पुलिस का सहयोग लेने में बल मिलेगा। महिला उप निरीक्षक तृप्ति सिंह ने अध्यापिका और छात्राओं को पूरे थाना परिषद से अवगत कराया और आत्मरक्षा के गुण ( Qualities of self defense ) भी सिखाए ।इस अवसर पर कस्बा प्रभारी घनश्याम शुक्ला,प्रभा पांडे ,रंजीता जायसवाल, पूजा सिंह ,सविता मौर्या, आदि मौजूद रहे। छात्राओं में सुमन ,संजना ,पायल, ज्योति, चांदनी आदि दर्जनों छात्राओं ने पुलिस के इस कदम से खुशी जाहिर की।
COMMENTS