हत्या कर संदिग्ध परिस्थितियों में फेंका मिला युवक का शव ।
(1)- अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं ने घटनास्थल का किया निरीक्षण।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में बीती रात में ही संदिग्ध परिस्थितियों में गला दबाकर हत्या कर फेंका शव पाया गया शव को देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना सुबह मडियाहू पुलिस को दिया सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम घुसिया तथा क्षेत्राधिकारी सन्त प्रसाद उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने में लगे हुए हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक युवक सोनू सिंह पुत्र स्वर्गीय हरिशंकर सिंह उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी ग्राम चचोली जिला मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला था जो कि अपने साथियों के साथ कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव में राम सिंगार यादव के मकान में किराए पर रहकर शटर बनाने का काम करता था घटना बीती रात में कैसे घटी किन परिस्थितियों में घटी यह घटना संशय बना हुआ है। उसके गले में लाल गमछा लपेटा हुआ था और शव मकान के पीछे फेका पाया गया। पुलिस ने उसके दो साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है घटना की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का परीक्षण किया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS