महाशिवरात्रि पर्व पर नगर में कांवरिया संग ने निकाली गई शोभायात्रा ।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर में प्राचीन कांवरिया संघ महा समिति के तत्वाधान में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिव बारात की एक शोभायात्रा विभिन्न प्रकार के झांकियों के साथ निकाली गई यह शोभायात्रा नगर के स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज पक्का तालाब से गाजे बाजे डीजे व विभिन्न प्रकार के मनोहारी झांकियों के साथ प्रारंभ हुआ जो कि पूरे नगर में भ्रमण करते हुए डाक बंगले के पास से आकर पुनः वापस देर शाम को रामलीला मैदान में जाकर समाप्त हुआ। शिव बारात की झांकियों में हाथी घोड़े खच्चर के साथ विभिन्न प्रकार के मनोहारी झांकियां भी प्रस्तुत की गई इस शिव बारात यात्रा को सफल बनाने के लिए मडियाहू कोतवाली पुलिस के साथ-साथ सर्किल के विभिन्न थानों की फोर्स भी मौजूद रहे कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद रहा। इस मौके पर प्राचीन कांवरिया संघ समिति के अध्यक्ष श्याम बाबू सेठ उर्फ टैम्पू, माता प्रसाद गुप्ता , सुरेश निगम, अमित केशरी, रवि केशरी, सुरेश मौर्य, मुन्ना राजकुमार मौर्या, बबलू सिंह, मुन्ना चौरसिया, जयसिंह पटेल पंचम राम यादव सहित संघ के आदि लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS