मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 75 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया जिसमें 7 ब्लॉक क्षेत्रों से कुल 75 जोड़े विधि विधान के अनुसार परिणय सूत्र में बंधे इस सामूहिक विवाह के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री की तरफ से प्रति जोड़े 51000 रुपए की सहायता राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की गई है जिसमें सामर्थ्य अनुसार वर वधु को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धि कराई जा सके। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के तमाम संभ्रांत नागरिक गण मौजूद थे लोगों ने मुख्यमंत्री की इस योजना के तहत बेटियों के घर बसाने की मुहिम को एक सार्थक और एक सच्ची सोच बताया इससे गरीब परिवार की बेटियों का घर बसाना समाज का एक बहुत बड़ा पुण्य का काम है। अवसर पर अजय कुमार सिंह ,खंड विकास अधिकारी मड़ियाहूं राजीव कुमार, खंड विकास अधिकारी रामपुर राजीव कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी रामनगर, वीरभान सिंह समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव सहित क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS