श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण अभियान के कार्य में लगे बजरंग दल के कार्यकर्ता
रिंकू शर्मा जी को मुस्लिम जिहादियों ने उनके घर में घुस के उन की निर्मम हत्या करने के विरोध में आज विश्व हिन्दू परिषद् प्रचण्ड शक्ति बजरंग दल प्रखंड अंब जिला ऊन्ना द्वारा बजरंग दल विभाग संयोजक संजीव चौहान बजरंगी जी के नेतृत्व में SDM Amb के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को प्रेषित किया गया !!*
*इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद प्रखंड के अध्यक्ष दिलीप सिंह , एडवोकेट रमेश चौधरी जी सुरेश सोनी जी, सौरव जी, पूरण जी, अजनीश , बाबा राजपूत बब्बू लट्ठ, मनजीत अमित राजीव व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे*
*विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल*
*✍🏻संजीव चौहान बजरंगी*
*विभाग संयोजक बजरंग दल*
*ऊना हि प्र 9816089923*
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट
खबर देने के लिए
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958, 8278742426, 8580900608(जतिन कुमार )
COMMENTS