संसारपुर टैरेस में पौंग बैरियर के समीप मिला नर कंकाल
हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) के काँगड़ा ( Kangra ) थाना देहरा के अधीन संसारपुर ( Sansapur ) टैरेस चौकी के अंतर्गत पौंग बैरियर ( Barrier ) के समीप देर शाम सडक ( ROAD ) किनारे पडे एक नर कंकाल की सूचना ( INFORMATION ) मिलने से पुलिस ( POLICE ) पार्टी मौके पर शिनाख्त के लिये पहुंची व कंकाल को अपने कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार ( WEDNESDAY ) शाम संसारपुर टैरेस पुलिस को संसारपुर ( SANSAPUR ) टैरेस में पौंग बैरियर के थोडा पीछे एक कंकाल मिलने की सूचना ( INFORMATION ) प्राप्त हुई । सूचना मिलने पर संसारपुर टैरेस पुलिस मौके पर पहुंग गई व इसके बाद एएसआई ( ASI )संजीव कुमार ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया ।
सूचना मिलते ही डीएसपी ( DSP )देहरा अंकित शर्मा व संसारपुर टैरेस ( Terrace ) पुलिस मौके पर पहुंच गये ।
[post_ads]
वहीं डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि कंकाल ( Skeleton )लगभग चार से पांच महीने पुराना लग रहा है व शायद किसी बजुर्ग का कंकाल ( Skeleton ) हो सकता है । वहीं उन्होंने कहा कि कंकाल को सुबह पोस्टमार्टम के लिये टांडा मेडिकल कालेज ( MEDICAL ) भेजा जायेगा व पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकता है । वहीं मौके पर एस. एच. ओ कुलदीप कुमार, एएसआई संसारपुर टैरेस संजीव कुमार, हेड कांस्टेबल अजय कुमार व अन्य पुलिस टीम ( POLICE TEAM )भी मौके पर पहुंची।
प्रगति मीडिया संवाददाता
AREA MANAGER
जतिन कुमार की रिपोर्ट।
संपर्क सूत्र:-9816907313, 8360921958, 8278772426, 8580900608
COMMENTS