देवरिया 24 फरवरी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ( District Legal Services Authority ) देवरिया के सचिव न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि इस प्री-ट्राॅयल बैठक का आयोजन जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवि नाथ के निर्देशानुसार आहूत की जायेगी। वर्ष के प्रथम लोक अदालत ( First Lok Adalat ) को भव्य लोक अदालत बनाने हेतु जनपद के समस्त अधिकारियों को अपने विभाग से अधिक से अधिक मामलों को अभी से चिन्हित कराने का निर्देश दिया जायेगा।
राजस्व से संबंधित मामले, श्रम विभाग के मामले, विद्युत विभाग के मामले, बैंक से संबंधित ऋण मामले ( Bank related loan matters ), दुर्घटना बीमा से संबंधित मामले तथा अधिक से अधिक संख्या में मोटर दुर्घटना एवं दुर्घटना बीमा प्रतिकर ( Accident insurance compensation ) वादों का निस्तारण किये जाने हेतु व्यापक स्तर पर विचार-विमर्श किया जायेगा। राष्ट्रीय लोक अदालत ( National public court ) का आयोजन दिनांक 10.04.2021 दिन शनिवार को होने जा रहा हैं जिसमें जनपद से संबंधित समस्त तहसीलदार, प्रभागीय वनाधिकारी, वाटमाप निरीक्षक, उप संभागीय परिवहन अधिकारी, सहायक सूचना निदेशक, अधिशासी अभियंता जल निगम, श्रम सहायक आयुक्त ( Assistant Commissioner of Labor ), अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड, दूर संचार जिला प्रबन्धक (बी0एस0एन0एल0), अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, जिला आबकारी अधिकारी,बैंकों के वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक ( Senior branch manager of banks ), शाखा प्रबंधक तथा बीमा कंपनियों के मण्डलीय प्रबंधक, वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक व ऋण प्रबंधक उपस्थित रहेंगे !!
रिपोर्ट-आलम
COMMENTS