कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों एवं सचिवों की बैठक संपन्न।
जौनपुर (मड़ियाहूं) सिकरारा ब्लाक के न्याय पंचायत शेरवा के खाना पट्टी गांव में न्याय पंचायत अध्यक्षों व ब्लॉक सचिवों की बैठक आहूत की गई जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि न्याय पंचायत अध्यक्षों की बदौलत ही आने वाले 2022 में कांग्रेस पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी और उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा इस समय किसानों के ऊपर तानाशाही व अड़ियल रूप बनाई है जिसकी हम सब कांग्रेस जन विरोध करते हैं। इस अवसर पर सत्यवीर सिंह, राजीव निषाद, अशोक साहू, जितेंद्र सिंह, आलोक मिश्रा, अरविंद सिंह, राम प्रसाद तिवारी, दिनेश पांडे, आशीष पांडे, महेंद्र प्रसाद निषाद, अवधेश निषाद, पन्नालाल चौहान, राम शिरोमणि भारती, विनोद कुमार, बसंत लाल, रविंद्र कनौजिया, विकास गौड़ आदि कांग्रेसी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवराज पांडे एवं संचालन सिकरारा ब्लाक के प्रभारी विनय तिवारी ने किया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS