दुकान के सामने गाड़ी खड़ा करने से मना करने पर हुई कहासुनी के बाद अधेड़ की मौत : परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप ।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर के सदरगंज मोहल्ला स्थित राम जानकी मंदिर के सामने स्थित कुटुंब ग्रॉसरी की दुकान के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर दुकानदार व गाड़ी चालक के बीच हुई कहासुनी के बाद गाड़ी चालक की मौत हो गयी। परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि शनिवार को सुबह लगभग 10:30 बजे कोतवाली क्षेत्र के रामपुर खास गांव निवासी लाल जी 60 वर्ष पुत्र हरीनाथ गौतम अपनी मैजिक गाड़ी लेकर राम जानकी मंदिर के सामने कुटुंब ग्रॉसरी की दुकान पर खड़ा कर दिया। दुकानदार द्वारा दुकान के सामने गाड़ी खड़ा करने से मना किया गया। जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हुई ।इसके बाद चालक वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा ।सूचना पर पहुंचे परिजन उसे लेकर एक चिकित्सक के यहां गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।सैकड़ों की संख्या में पहुंचे मृतक के परिजनों ने दुकान के बाहर हंगामा किया ।मृतक के पुत्र प्रमोद कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके पिता मृतक लालजी शनिवार को सब्जी लादकर बरसठी जा रहे थे। इसी बीच कुटुंब ग्रॉसरी के सामने गाड़ी खड़ी करने पर अंकित जायसवाल, आलोक जायसवाल पुत्र गण सत्यनारायण जायसवाल अमित जायसवाल पुत्र दीनानाथ जायसवाल द्वारा गाड़ी दुकान के सामने से हटाने की बात कही। जैसे ही उनके पिता गाड़ी हटाने जा रहे थे तो उक्त लोग लात घूसो से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए। जिससे उनके पिता गिरकर तड़पने लगे ।टेलीफोन से मामले की जानकारी उन्हें दी गई ।आरोप है कि पहुंचने पर उनके पिता की मौत हो गई थी। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वहां मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई थी। कहासुनी हुई थी ।चालक की मौत हृदय गति रुकने से हुई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया तथा आवश्यक कानूनी कार्यवाही में जुट गई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम ने बताया कि गाड़ी खड़ी करने के लेकर हुए विवाद में हृदय गति रुकने से मौत हुई है ।मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाने की तहरीर दिया है ।मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
COMMENTS