अधिवक्ताओं ने चोर को पकड़ कर कोतवाली पहुंचाया।
जौनपुर (मडियाहू) स्थानीय तहसील परिसर से एक चोर द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने की कोशिश की जा रही थी कि अधिवक्ताओं द्वारा उसे दबोच लिया गया अधिवक्ताओं द्वारा चोर को कोतवाली मड़ियाहूं के सुपुर्द कर दिया गया । सुपुर्द किए जाने के 1 घंटे बाद शो कोतवाली मडियाहू से भागने लगा जिस पर तैनात सिपाहियों ने कोतवाली गेट के पास धर दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि अरुण कुमार चौरसिया पुत्र लालता चौरसिया ग्राम औरा तहसील परिसर से मोटरसाइकिल चुराने की कोशिश कर रहा था की अधिवक्ताओं ने उसे पकड़ लिया और ले जाकर मड़ियाहूं कोतवाली में सुपुर्द दे दिया 1 घंटे बाद चोर मड़ियाहूं कोतवाली से निकलकर भागने लगा तभी तैनात सिपाहियों ने उसे भागते हुए देख लिया और कोतवाली गेट के पास चोर को फिर से पकड़ कर कारागार में डाल दिया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS