वाराणसी मंडल के अपर आयुक्त ने नगर पंचायत मड़ियाहूं व तहसील मड़ियाहूं का किया औचक निरीक्षण।
जौनपुर (मड़ियाहूं) वाराणसी मंडल के अपर आयुक्त जितेंद्र मोहन सिंह ने मंगलवार को नगर पंचायत मड़ियाहूं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ उपजिलाधिकारी संजय कुमार मिश्र मौजूद रहे। अपर आयुक्त ने नगर पंचायत कार्यालय में पहुंच कर पहले से मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना कमाल फारूकी व अधिशासी अधिकारी डॉ0 संजय कुमार से मौखिक रूप से अभिलेखों के बारे में जानकारी हासिल करते हुए अन्य जन समस्याओं पर भी चर्चा की। जहां पर विभिन्न बातों से अवगत होते हुए संतोष जाहिर किया। आयुक्त ने कार्यालय में उपस्थित लोगों से कहा कि यदि कोई समस्या हो तो अवगत कराएं। इस मौके पर नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों के साथ कुछ सभासद भी मौके पर मौजूद रहे। इसके पश्चात अपर आयुक्त द्वारा स्थानीय तहसील का भी निरीक्षण किया गया जहाँ सभी दस्तावेजों का सही रख रखाव करने तथा समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किये जाने का निर्देश दिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार मड़ियाहूं सहित तहसील के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS