सीधी के नज़दीक एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। सीधी से सतना ( Satna ) जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी है। 25 लोगो को मौत होगी है। बस ( Bus ) में सवार सभी यात्रियों का जीवन संकट ( Life crisis )में है। 25 यात्रियों के शव नहर से बरामद कर लिए गए हैं और 7 यात्रियों को सकुशल ( Safe )बचा लिया गया है। बाकी की तलाश जारी है।
प्रशासन ने बड़े पैमाने पर रेस्क्यू अभियान छेड़ दिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीधी कलेक्टर से बात कर रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए है। भी मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
बस में 60 लोग सवार थे। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज लगातार नजर बनाए हुए हैं। इधर पूर्व सीएम कमलनाथ ने दुखद जताया है।SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन ( Rescue operation ) में जुट गई है। बस को क्रेन से बाहर निकाला जा रहा है।
गोताखोर भी वहां मौजूद हैं। नहर में पानी का बहाव तेज होने की वजह से रेस्क्यू टीम जलस्तर कम होने का इंतजार कर रही थी। आशंका है कि तेज बहाव के चलते लोग घटना स्थल से काफी दूर बह गए होंगे।
ऐहतियातन बाणसागर डैम से नहर का पानी रोक दिया गया है। नहर का जलस्तर कम करने के लिए इसके पानी को सिहावल नहर में भेजा जा रहा है।
COMMENTS