अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनाक मौत।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर के दिलावरपुर जलालपुर मार्ग पर घर जा रहे अधेड़ को अज्ञात वाहन ने जोरदार से टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई घटना के संबंध में बताया जाता है देर शाम लगभग 7:00 बजे नयन कुमार सरोज उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राजबली सरोज निवासी ग्राम हिनौती थाना कोतवाली मडियाहू किसी कार्यवस मडियाहू बाजार आए हुए थे
[post_ads]
शाम को घर वापस जलालपुर मार्ग से पैदल जा रहे थे कि पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़े सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक हरीनाथ भारतीय मय हमरा मौके पर पहुंचकर उसे तत्काल घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहू ले आए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी गई परिजन सीएससी पहुंच गए हैं पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने में लगी रही।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS