क्षेत्राधिकारी दफ्तर के बाहर अधिवक्ताओं ने दूसरे दिन दिया धरना।
(1)-मुकदमा ( Court Case ) वापस न लेने पर दिया अनिश्चितकालीन धरने ( Strike ) पर बैठने का चेतावनी .
जौनपुर ( Jaunpur ) (मड़ियाहूं)तहसील बार एसोसिएशन ने अपने साथी अधिवक्ता के ऊपर फर्जी मुकदमा ( Fake lawsuit )नेवढ़िया पुलिस द्वारा दर्ज करने के मामले में अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायालय के सामने धरना प्रदर्शन ( Protest ) शुरू कर दिया है। अधिवक्ताओं ने कहा जब तक मुकदमा वापस नहीं होगा तब तक यह धरना ( Strike ) अनिश्चितकालीन समय तक चलता रहेगा।
बताया जाता है कि जंवसीपुर निवासी प्रदीप कुमार सिंह मड़ियाहूं में एक किराए का मकान लेकर तहसील में प्रैक्टिस करते हैं। इसके बावजूद कुछ दिन पूर्व गांव के ही एक महिला ने साजिश ( Plot ) के तहत नेवढ़िया थाने पर पहुंचकर अधिवक्ता व उनके भाइयों के खिलाफ गाली गलौज व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा ( F.I.R )पंजीकृत कराया। अधिवक्ता प्रदीप को जैसे ही फर्जी मुकदमा ( Fake F.I.R )लिखने का पता चला उन्होंने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश दुबे, महामंत्री गुलाब दुबे एवं पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह के साथ क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं से मिलकर फर्जी मुकदमे की जांच कर मुकदमा खत्म करने की गुजारिश किया। पीड़ित अधिवक्ता का आरोप है कि पुलिस उनका और उनके भाइयों का कॉल डिटेल ( Call detail ) निकाल कर जांच ( Check ) करें इससे उन सभी का लोकेशन पता चल जाएगा तो उस दिन कहां थे। अधिवक्ताओं का आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस अधिवक्ताओं को गुमराह करती रही। मुकदमा वापस करने को कौन कहे चार्जरशीट की प्रक्रिया पूरी करती रही। आज तक न तो पुलिस ने उस मुकदमे में जांच करना मुनासिब ( Appropriate ) समझा और नहीं उस पर कोई कार्रवाई किया। जिसके कारण नाराज सैकड़ों अधिवक्ताओं ने बुधवार को एसडीएम न्यायालय के सामने दरी बिछाकर धरने पर बैठकर पुलिस विरोधी नारे ( Slogans )लगाते हुए धरना ( Strike )देना शुरू कर दिया। फिलहाल अधिवक्ताओं का धरना तहसील में लगातार चल रहा है। इस मौके पर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश दुबे, नंदकिशोर जैसवार, मोहन लाल यादव, अभय राज सिंह, कमलेश सिंह, बंशराज मिश्रा, कृष्ण कुमार सिंह, गुलाब दुबे, , महेंद्र सिंह, मुर्तजा हुसैन, इंद्रजीत भारती, राकेश कुमार गौतम, समेत साइको अधिवक्ता धरने मे शामिल हुए।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS