(घुमारवीं) नई साल के उपलक्ष्य में परफेक्ट रेस्टोरेंट घुमारवीं में हिमाचली लोक गायक सुभाष राणा की दूसरी एलबम का विमोचन हिमाचली लोक गायिका वंदना धीमान के कर कमलों द्वारा पराशर रा बसना का पोस्टर लॉन्च किया गया।
सुभाष राणा ने कहा इस गीत को यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं यह हिमाचली लोक संस्कृति को दर्शाता है इसमें मंडी जिला की खूबसूरत पराशर ऋषि की झील का सुंदरता और मंडी का ऐतिहासिक विक्टोरिया पुल और जोगिंदर नगर मां चतुभुजा लडवान के ऊपर हसीन वादियों में इस वीडियो को शूट किया गया है इस गाने में अभिनय सुभाष राणा की माता श्रीमती बर्फी राणा पत्नी जी मीना राणा बेटा गौरव राणा बेटी आंचल राणा और गांव की महिलाओं ने अभिनय किया है इस अवसर पर अंशुल शर्मा ,सुनील ,पंकज नरोता, जगदीश ठाकुर, संजय दत्त ,संजीव कुमार, सुनील साहनी लोग मौजूद रहे।
वहीं हिमाचल की लोकगायिका बंदना धीमान ने कहा कि यह गीत पहाड़ी शैली के उपर है जिसे बहुत सुंदर आवाज में पिरोया है !
प्रगति मीडिया हिमाचल
रिपोर्टर राजेश कुमार !
COMMENTS