जननायक फाउंडेशन की तरफ से किया गया पत्रकारों का सन्मान
पत्रकारीता दिन के औसर पर जामनेर की जननायक फाउंडेशन की तरफ से जामनेर शहर के सभी पत्रकारों का सन्मान किया गया और कोरोना योद्धा के सर्टिफिकेट भी दिए गए
जननायक फाउंडेशन कई सालो से अपने कार्य कर रही है जैसे लोकडाउन में ज़रूरत मंदो को राशन किट, अस्पतालों में मरीज़ो को खाना जैसे कई कार्य कर रही है और आज पत्रकारिता दिन पर पत्रकारों का सन्मान किया
इस समय जननायक फाउंडेशन के अध्यक्ष वसीम अहमद, जमील खान, सिकंदर शेख, मुदस्सर खान, परवेज़ शेख, रउफ शेख और सभी जननायक फाउंडेशन के सदस्य मौजूद थे.
COMMENTS