जामनेर में जननायक फाउंडेशन के अनुसार महा रक्त दान शिबिर का आयोजन
राज्य में खून की कमी और ज़रूरत के समय न मिलने के कारण जानमाल के नुकसान को देखते हुए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है इसी के साथ साथ पुलिस, डॉक्टर, सरकारी कर्मचारियों और पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए एक समारोह आयोजित किया गया है, जिन्होंने लोगों के कल्याण के लिए दिन-रात काम किया कोरोना अवधि के दौरान उनके जीवन और परिवार को छोड़ कर समाज सेवा की
महा रक्तादान शिबीर और कोरोना योधा प्रमाणपत्र वितरण समारोह 29/01/2021 बरोज़ जुमा को फ़ातेमा बालवाड़ी जूना बोदवड रोड इस मुकाम pr आयोजित किया गया है जननायक फाउंडेशन के निदेशक और सदस्यों ने आपको उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
COMMENTS