युवक की मौत मामले में चार लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज
जौनपुर ( Jaunpur )(मड़ियाहूं) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बारी गांव ( Bari Village )में बीते 15 जनवरी 2021 की रात में धर्मेंद्र पटेल उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र पारसनाथ पटेल की रहस्यमय परिस्थितियों ( Mysterious circumstances ) में मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर शाम को किसी के द्वारा फोन आने पर वह घर पर यह कह कर गया कि अभी मैं आ रहा हूं परंतु बाद में परिजनों ( Parents ) की सूचना ( Information ) मिली कि वह बेहोश ( Unconscious ) होकर गिर पड़े हैं परिजनों ने आनन-फानन में उसे तत्काल उठाकर देर रात लगभग 9:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( Community Health Center )मडियाहू ले आए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत ( Death )घोषित कर दिया गया इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इधर परिजन हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर भी दिया था पुलिस इसकी सरगर्मी से जांच कर रही थी कि अंत में उसे हत्या के कुछ साक्ष्य सामने आए हैं जिसमें आज मुकदमा अपराध संख्या 21/ 2021 धारा- 302, 120 बी आईपीसी के तहत 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS