टैंकर की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त: बड़ा हादसा होने से बचा।
जौनपुर ( Jaunpur ) (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर के मडियाहू जौनपुर बाईपास पर बाबतपुर से कानपुर ( Kanpur ) जा रही खाली टैंकर ने कार में जोरदार टक्कर ( Bump up )मार दिया जिससे कार पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त ( Damaged ) हो गई तथा उसके चालक चिल्ड्रेन गाइड हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक स्वर्ण सिंह बाल-बाल बच गए।
बताया जाता है कि टैंकर चालक दूधनाथ यादव निवासी ग्राम शेखुपुर थाना नेवढ़िया जो कि टैंकर खाली अवस्था में बाबतपुर से कानपुर ( Kanpur ) के लिए ले जा रहा था कि लगभग देर शाम 4:00 बजे के आसपास मडियाहू जौनपुर ( Jaunpur ) मुख्य बाईपास मार्ग चुटका देवी मंदिर के सन्निकट विपरीत दिशा से आ रही कार में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे कार पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई इतना ही नहीं मात्र 10 कदम दूरी पर बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था घटना के समय बिजली की सप्लाई चालू थी यदि उसमें टक्कर होती तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता। सूचना पर मड़ियाहूं पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने में लगी हुई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS