गुरु गोविंद सिंह जयंती के 354 वां प्रकाश पर्व लेकर निकाली गई शोभायात्रा
जौनपुर (मडियाहू) धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह के जन्मोत्सव को लेकर प्रकाश पर्व पर रविवार को 3बजे से स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के पास स्थित रामलीला मैदान से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर भ्रमण करती हुयी श्री गुरु सिंह सभा वाराणसी रोड स्थित गुरुद्वारे पर समाप्त हुई।
शोभायात्रा में सिख धर्म की परंपरा के अनुसार पांच पंच प्यारे पूरे गणवेश में हाथों में तलवार लेकर चल रहे थे ।इनके पीछे एक वाहन को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इस पर गुरु ग्रंथ साहिब को पूरे सम्मान के साथ रखा गया था।शोभायात्रा नगर के रामलीला मैदान से नगर भ्रमण करती हुई वाराणसी रोड स्थित गुरु सिंह सभा पहुंचकर समाप्त हुई । शोभायात्रा में विशेष रूप से सीतापुर से आई गतका पार्टी ने अपने करतब दिखाए ।प्रतापगढ़ से आए बैंड पार्टी के सदस्य एक वाहन पर बनी स्टेज पर शब्द कीर्तन करते चल रहे थे ।सिख समाज की महिलाएं व पुरुष हाथों में झाड़ू लेकर सड़क की सफाई करती जा रही थी। शोभा यात्रा के दौरान चिल्ड्रन गाइड स्कूल जोगापुर के बच्चों ने भी आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । तथा वही शोभायात्रा के साथ साथ 4:00 बजे से ही लंगर का आयोजन किया गया था ।कार्यक्रम में प्रमुख रुप से खालसा के अध्यक्ष कमलजीत सिंह गब्बर, सरदार सिंह बग्गा, डा परमजीत सिंह ,स्वर्ण सिंह टिटू, सुरेंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह ,आतम सिंह, , दीपक द्विवेदी, श्याम दत्त दुबे , सहित नगर के सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल हरिनाथ भारती भारी फोर्स के साथ चक्रमण करते रहे।
COMMENTS