बिलासपुर (रामपुर)। 41 किसानों से धान खरीद कर उसका भुगतान नहीं करने के आरोप में पुलिस ने तीन आढ़तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि तीन आढ़तियों के पास किसानों का लगभग सवा करोड़ रुपये बकाया पड़ा हुआ है। आरोप है कि पैसे मांगने पर किसानों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और उनको धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 506 में रिपोर्ट दर्ज की है।
चालू धान खरीद सीजन के दौरान हालांकि प्रशासन की ओर से दावा किया गया था कि किसानों के धान की सरकारी खरीद की जा रही है। दावा है कि रामपुर में पूरे प्रदेश में सबसे अधिक धान की खरीद हुई। धान खरीद सीजन के दौरान पीआर-121 और पीआर-126 किस्म की धान की खेती करने वाले किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस किस्म की धान की सरकारी खरीद नहीं की गई। क्योंकि शासन का ऐसा आदेश है। ऐसे में किसानों को औने-पौने दाम पर किसानों को धान बेचने पर मजबूर होना पड़ा। मुल्लाखेड़ा निवासी निवासी किसान हरभजन सिंह की ओर से बिलासपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया गया है कि क्षेत्र के 41 किसानों ने आढ़ती राधिका ट्रेडर्स के स्वामी अमित शर्मा, यादव ट्रेडर्स के स्वामी अंकुर यादव और शिवराम यादव को करीब सवा करोड़ रुपये के धान बेचे थे। उनका आरोप है कि 29 सितंबर 13 अक्तूबर तक किसानों से धान खरीद कर हाईवे पर व्यापार किया गया। 14 अक्तूबर को तहसीलदार के निरीक्षण में आढ़तियों को अवैध रूप से धान की खरीद हुए पाया। इसके बाद इन आढ़तियों ने धान की खरीद बंद कर दी, लेकिन हम किसानों का पैसा नहीं दिया। उनका आरोप है कि अमित शर्मा कहते हैं कि अंकुर यादव पैसे देगा। अंकुर यादव काफी समय से गायब चल रहा है। फोन करने पर वह किसानों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है और जान से मारने की धमकी देता है। भुगतान को लेकर किसानों ने मंडी सचिव, तराई खाद्य व्यापार संघ और मंडी एसोसिएशन बिलासपुर के पास भी गुहार भी लगाई थी, लेकिन कहीं बात नहीं बनी। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किसानों ने कई बार प्रदर्शन भी किया। मामला जब जिलाधिकारी के पास पहुंचा तो उन्होंने एसडीएम को जांच के आदेश दिए थे। एसडीएम डॉ. राजेश कुमार ने बुधवार को दोनों पक्षों को कोतवाली में बुलाया था। जांच के बाद एसडीएम के आदेश पर बिलासपुर कोतवाली की पुलिस ने गुरुवार को किसानों को भुगतान नहीं करने के आरोपी तीनों आढ़तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
PRAGATI MEDIA HIMACHAL
REPORTER RAJESH KUMAR
COMMENTS