देवरिया 08 दिसम्बर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय के परिसर में स्थित ए0डी0आर0 सेण्टर में पेण्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने कहा कि पेण्टिंग प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य आमजनमानस में कोविड-19 के प्रति जागरूकता तथा लोक अदालत के प्रति किसी भी वाद को तेजी से निस्तारण को बताना हैं। उन्होंने कहा कि इस पेण्टिंग प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा
प्रतिभाग लिया गया तथा वे अपने इस पेण्टिंग के माध्यम से आमजनमानस को जागरूक किये। जिले के सबसे बडी पेटिंग प्रतियोगिता को लेकर जिले के बच्चो मे उत्साह देखने लायक था। इस प्रतियोगिता के लिए बच्चे सुबह से ही तैयार होकर क्रमबद्ध बैठ कर अपनी कला के प्रदर्शन करने हेतु उत्साहित थें। इस दौरान बाबा राघव दास डिग्री काॅलेज के छात्राओं जिनमें अराध्या राज, श्रेया मणि त्रिपाठी व रीता कुशवाहा ने अपने कला का प्रदर्शन करते हुये रंगोली बनाकर सबका ध्यान अपनी रंगोली के तरफ खींचा। सफेद, गुलाबी, पीले रंग की ड्राईंग सीट पर किसी ने कोविड-19 से बचाव हेतु चित्र उकेरा तो कईयों ने कागज पर लोक अदालत का जीवंत दृश्य उकेर कर सबका मन
मोह लिया। विद्यार्थियों ने पेण्टिंग के माध्यम से विभिन्न थीम को उजागर किया जिनमें लोक अदालत जाना हैं, वादों को सुलझाना हैं, गाॅव, नगर या हो गलियारा, लोक अदालत से हो घर-घर में उजियारा, दो गज की दूरी, मास्क हैं जरूरी, जन-जन की अब यहीं पुकार, लोक अदालत सफल हो बार-बार, यदि कोरोना भगाना हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है, कोरोना योद्धाओं के हौसलों को आओ मिलकर बढ़ाते हैं, सहयोग, समर्पण, दृढ़ विश्वास से कोरोना को हराते हैं। न्यायाधीश ने कहा कि विद्यार्थियों ने पेण्टिंग के माध्यम से अपनी अन्दर छुपी हुयी प्रतिभा को बिखेरा हैं। इस प्रतियागिता में बाबा राघव दास डिग्री काॅलज, कालिंद इण्टरमीडिएट काॅलेज,
आई0 जी0 जी0 इण्टर काॅलेज, राजकीय इण्टर काॅलेज व महाराजा अग्रसेन इण्टर काॅलेज, के छात्र/छात्राओं ने पेण्टिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। इस पेण्टिंग प्रतियोगिता के दौरान लोक अदालत नोडल अधिकारी लोकेश कुमार, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक पी0के0 शर्मा, कालिंद इण्टर काॅलेज के अनुष्का यादव, अनामिका आर्य, श्वेता यादव, दीपिका शर्मा, आई0जी0बी0 इण्टर काॅलेज के मुसरत खान, दीपिका जायसवाल, राजकीय इण्टर काॅलेज के आकाश श्रीवास्तव, समीर शेखर, आदित्य शर्मा, सोहेब सोहेल, महाराजा अगसेन इण्टर काॅलेज के नितेश चैहान, नितिन विश्वकर्मा, सचिन यादव, शिवम राव, राहुल चैहान व सैकड़ों छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।
COMMENTS