चोरों ने मकान का ताला तोड़कर दो लाख का माल किया पार
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर के मिश्राना मोहल्ला में स्थित सदानंद विश्वकर्मा के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग दो लाख का माल ले जाने में सफल रहे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सदानंद विश्वकर्मा का पूरा परिवार नगर में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए चला गया था घर में सिर्फ एक वृद्धा मौजूद रही। चोर इसका फायदा उठाते हुए छत के रास्ते मकान में घुस आए और ताला तोड़कर कमरे के अंदर घुस गए जिसमें दो अलमारियों का ताला तोड़कर पूरा सामान कमरे में बिखेर दिया जिसमें से दो लैपटॉप, घड़ी, नगद कैश, कीमती कपड़े ,स्वर्ण आभूषण सहित लगभग दो लाख का माल ले जाने में सफलता प्राप्त किया है ।परिजन जैसे रात्रि में घर वापस आए तो यहां का नजारा देखकर हतप्रभ रह गए इसकी सूचना तत्काल 112 डायल पुलिस को दी जाती रही परंतु मोबाइल की घंटी बजती रही परंतु कोई उत्तर नही मिला। अंत में पीड़ित ने सुबह कोतवाली में जाकर इसकी सूचना दी पुलिस तहरीर लेकर आवश्यक कार्रवाई करने में लगी हुई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS