अनियंत्रित ट्रक बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए पेड़ से टकराई।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पाली बाजार में घने कोहरे के कारण ट्रक न. यूपी 63 एफ टी 6649 अनियंत्रित होकर सुबह लगभग 11:00 बजे के आसपास एक पेड़ से टकरा गई उसी दौरान दो बाइके भी चपेट में आ जाने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पाकर मडियाहू कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक सहित चालक को हिरासत में ले लिया उधर क्षतिग्रस्त बाइको के मालिकों में और ट्रक चालक में सुलह समझौता हो गया जिसके चलते मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ और सुलह समझौता कराकर ट्रक चालक को छोड़ दिया गया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS