सवार्धिक महिला चुनी जाएंगी परागपुर और देहरा मे खासखबर पढ़ें खबर विस्तार से
जसवां व देहरा :-
इस दफा कुल 50 फीसदी आरक्षण के चलते जिला काँगड़ा मे महिला पंचायत प्रधानो का वर्चस्व रहेगा कायम जिला मे कुल 814 पंचायते हो चुकी है. आरक्षण के आंकड़ों को अगर देखा जाये तो पारगपुर और देहरा विकास खंडो मे ज्यादातर महिला प्रधान चुनी जानी तय लग रहा है जिसकी संख्या 40-40हो सकती है परागपुर ब्लॉक् मे 23 पद ओपन है और देहरा मे 25 पद ओपन है। इस बार महिला सशत्तिकरण पर पूरा ज़ोर दिया गया है और महिलाओं को पहले स्थान पर खड़ा करने की भरपूर कोशिश की गयी है। पंचायत चुनाव की गहमा गहमी जारी है देखना होगा की इस बार क्या होया है और कैसे पंचायत को सुचारु ढंग से चलाया जायेगा. प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की खास रिपोर्ट
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
संपर्क सूत्र :-9816907313
COMMENTS