मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जो अधिकारी सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने में नाकाम हैं, उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को शिमला में उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक में सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न चुनौतियों को अवसर में परिवर्तित करने के लिए समर्पण से कार्य करना चाहिए।
सीएम ने कहा कि जनमंच में मिलीं शिकायतों का शीघ्र समाधान किया जाना चाहिए। उपायुक्तों को उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, जो तथ्यहीन शिकायतें दर्ज करवा रहे हैं। उन्होंने नई राहें-नई मंजिलें योजना के तहत धीमी प्रगति को लेकर भी नाराजगी जताई। कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना के कारण कठिन दौर से गुजर रहा है। हिमाचल भी इससे अछूता नहीं है। उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने को महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अधिकारियों को ऐसे ही समर्पण और प्रतिबद्धता से कार्य करना चाहिए। सरकार की प्राथमिकताएं अधिकारियों की उच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। कहा कि उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक सरकार के प्रतिबिंब होते हैं। जो लोग नशाखोरी में संलिप्त हैं, उनकी संपत्ति जब्त की जानी चाहिए। सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रभावी पुलिस निगरानी सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने अवैध खनन पर रोक लगाने को भी ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।
PRAGATI MEDIA HIMACHAL
REPORTER MOHAN LAL BAGA SOLAN
COMMENTS