कुल्लू जिले की सैंज घाटी में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने विवाहिता के पिता की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामला दो दिसंबर रात का है। मृतका के पिता जीवन दास गांव नडाहरा रोपा तहसील बंजार ने पुलिस को बयान में बताया कि उनकी बेटी की शादी करीब 13 वर्ष पहले खेमराज गांव लिहणीधार सैंज से साथ हुई थी। उनके तीन बेटे हैं।
आरोप लगाया कि दामाद उनकी बेटी खिमदासी के साथ मारपीट करता था। इससे परेशान होकर बेटी दो-तीन बार मायके आई थी। उन्होंने समझा बुझाकर उसे हर बार ससुराल भेज दिया। तीन दिसंबर को सुबह करीब सात बजे दामाद ने उनके बेटे शेर सिंह को फोन पर बताया कि खिमदासी रात को आंगन में गिर गई है। इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल ले जा रहा हूं और अभी लारजी पहुंचा है। उसके बाद करीब आठ बजे सुबह दोबारा दामाद ने फोन किया कि खिमदासी की मौत हो गई है और कुल्लू से वापस घर आ रहे हैं। इसके बाद वह अपने रिश्तेदारों के साथ कुल्लू में बेटी को देखने पहुंचे।
वहां बेटी की हालात देखी तो उनकी कनपटी के पास गहरी चोट का निशान था। शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट के निशान थे। उन्होंने आरोप लगाया कि दो दिसंबर की रात को उनकी बेटी की हत्या हुई है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने हत्या का केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। शुक्रवार को मृतका के शव का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पोस्टमार्टम किया गया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है।
PRAGATI MEDIA HIMACHAL
CRIME REPORTER RAJESH KUMAR
COMMENTS