बिलासपुर:-हिमाचल प्रदेश करणी सेना अब उन प्रत्याशियों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी होगी जो प्रत्याशी जनता के हित में अपने निर्णय लेंगे।करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष माननीय पीयूष चंदेल और करणी सेना प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश भीबोरिया ने प्रगति मीडिया के साथ अपना निर्णय सांझा की।करणी सेना हमेशा ही जनहित में लिए गए फैसलों के हित में रही है इसलिए अब कि बार करणी सेना की सारी टीम जनहित में कार्य करने वालो के लिए अपना भरपूर योगदान देगी।करणी सेना ने हमेशा राजनैतिक दलों का विरोध किया है लेकिन कोई राजनैतिक दल जनता के हित के लिए भी प्रयासरत रहते है।
इसी बात को सोचते हुए करणी सेना ने यह निर्णय समस्त हिमाचल के प्रत्याशियों के सामने रखी है।करणी सेना के इस फैसले से जो पार्टी सहमत है उसको ही करणी सेना का योगदान प्राप्त होगा।हिमाचल के साथ यह नीति पूरे भारत में भी लागू होगी।भारत का करणी सेना ऐसा संगठन जो हिमाचल में ही नहीं समस्त भारत में इसका काफिला बढ़ता जा रहा है।करणी सेना के सभी जिलों के प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार में करणी सेना अपना तभी अपना योगदान देगी जब कोई प्रत्याशी और पार्टी करणी सेना के सभी नीतियों को अपनी सहमति देगा।
प्रगति मीडिया हिमाचल।
रिपोर्टर राजेश कुमार।
COMMENTS