हिमाचल में तीन दिन से 9 जिलों में कोरोना मामलों से थोड़ी राहत मिली है। पहले के मुकाबले इन जिलों में कम मरीज सामने आए हैं। प्रदेश के 3 जिलों शिमला, कांगड़ा और मंडी में कोरोना का प्रकोप जारी है। इन जिलों में रोजाना औसतन 90 से 130 के बीच कोरोना मरीज आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने 3 जिलों के सीएमओ को 1000 से अधिक सैंपल लेने का लक्ष्य दिया है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इस महीने प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण पीक में रहेगा। 20 दिसंबर से स्थिति सामान्य होने के आसार हैं। सरकार ने प्रदेश में सैंपल लेने की रफ्तार बढ़ा दी है। प्रतिदिन 8 हजार से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं। शिमला, कांगड़ा और मंडी जिले में ज्यादा सैंपल लेने को कहा गया है। अतिरिक्त स्टाफ भी मुहैया कराया गया है।
आशा कार्यकर्ताओं को मिलेगा इंसेंटिव
कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक कर रहीं आशा कार्यकर्ताओं को चार महीने का इंसेंटिव मिलेगा। सरकार ने बीते 4 महीने से आशा वर्करों को 2-2 हजार देने का फैसला लिया है। इंसेंटिव देने में 8 करोड़ रुपये आवंटित होना है। यह आशा वर्कर फील्ड में लोगों को कोरोना के पति जागरूक कर रही है।
PRAGATI MEDIA HIMACHAL
REPORTER RAJESH KUMAR
COMMENTS