कार्यक्रम स्थल से रहस्यमय ढंग से मोटरसाइकिल की हुई चोरी ।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी राजीव कुमार पटेल पुत्र राजेंद्र प्रसाद पटेल अपने निजी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर सुपर बाइक नंबर यूपी-66- एल-9075 से गांव के बगल चक कस्बा गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने बीते 19 दिसंबर को देर शाम लगभग 7:30 बजे गए थे। कार्यक्रम में शरीक होने के उपरांत जब वापस होने के लिए बाइक के पास आए तो वहां से बाइक नदारद थी अपने ढंग से उन्होंने काफी खोजबीन किया परंतु बाइक का कोई अता पता नहीं चल सका इसकी सूचना मडियाहू कोतवाली में दे कर पीड़ित राजीव पटेल ने आवश्यक कार्यवाही करने की मांग किया है पुलिस तहरीर ले कर आवश्यक कार्रवाई करने में लगी हुई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS