कट्ठीवाड़ा में सूखे राशन का किया गया वितरण
विकास खण्ड कट्ठीवाड़ा में सुखा राशन वितरण का शुभारंभ श्री सुनील कनेश मंडल अध्यक्ष भाजपा , जनपद पंचायत सीईओ श्री पटेल , बीईओ श्री अच्छेलाल प्रजापति एवम बीआरसी श्री शंकर लाल जाटव के द्वारा किया गया।
संकुलवार वितरण में प्रथम दिवस संकुल केंद्र HS कदवाल के समस्त स्व सहायता समूह ओर प्रभारी शिक्षक द्वारा सूखा राशन प्राप्त किया गया।
योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूल में पढ़ने वालों प्राथमिक ओर माध्यमिक शाला के बच्चों को सूखा राशन के रूप में दाल और तेल का वितरण किया गया है।
2 किलो दाल और 523 ग्राम तेल के पैकेट का वितरण विकास खण्ड स्तर से किया गया।
[post_ads]
यह है योजना बच्चो को मिलेगा घर तक राशन
ड्राय राशन के रूप में सरकार केन्द्रीय भंडारण के माध्यम से खुद ही बच्चो तक दाल और तेल पहुचा रही है। सुरूआत में अगस्त सितम्बर ओर अक्टूबर माह के 73 दिनों के लिए प्राथमिक शाला के प्रत्येक बच्चे के लिए 2 किलो दाल और 523 ग्राम तेल का पैकेट ओर माध्यमिक विद्यालय के प्रत्येक बच्चे के लिए 3 किलो दाल ओर 783 ग्राम तेल का पैकेट प्रदान किया जाएगा।
प्राथमिक शाला का पैकेट गुलाबी रंग में ओर माध्यमिक विद्यालय के लिए आसमानी रंग के पैकेट प्रदाय किये जायंगे।
कट्ठीवाड़ा से संवाददाता शाहिद शेख
COMMENTS