कोतवाली मड़ियाहूं का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा किया गया।
जौनपुर मड़ियाहूं स्थानीय कोतवाली का निरीक्षण करने अपर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह पहुंचे और उन्होंने थाना मड़ियाहूं के शस्त्रागार का निरीक्षण किया। साथ ही वहां रखे हुए शस्त्रों को भी देखा और उन्होंने कोतवाल के आरक्षीयो से शस्त्रों का उपयोग करवाकरके देखा।
जिससे वह संतुष्ट हुए और कोतवाली में स्थित रसोईया का भी निरीक्षण किया । जहां वहां की साफ-सफाई एवं भोजन की गुणवत्ता की जांच की और जिससे संतुष्ट होने पर उन्होंने कोतवाली मड़ियाहूं के रसोईया प्रबंधन को सराहा और उन्होंने भविष्य में रसोईया को पुरस्कृत करने का भी आश्वासन दिया। नवनिर्मित अधूरे भवन को भी देखा तथा उसको जल्द से जल्द बनवाने के लिए उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखने की बात भी कही।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS