किसान आंदोलन के चलते बीते 26 नवंबर से यानी पांच दिन से दिल्ली के लिए एचआरटीसी की बस सेवा बंद है। हालांकि अंबाला और हरिद्वार के लिए बस सेवा 4 दिन बाद शुरू कर दी गई है। सोमवार को शिमला से अंबाला और हरिद्वार रूट पर बसें रवाना कर दी गईं। दिल्ली के लिए बस सेवा बंद होने से कई लोग परेशान हैं। एचआरटीसी बसें चंडीगढ़ तक चलाई जा रही हैं। 26 नवंबर से पहले हिमाचल के विभिन्न रूटों से दिल्ली पहुंचीं करीब 22 बसें किसान आंदोलन के चलते वापस नहीं आ पाई हैं।
बसें पार्किंग में खड़ी हैं और चालक-परिचालक एचआरटीसी के दिल्ली स्थित रेस्ट रूम में ठहरे हैं। कोरोना हॉटस्पॉट बने दिल्ली में ठहरना चालकों-परिचालकों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण दिल्ली रूट पर बसों की आवाजाही बंद है। जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, बसों का संचालन शुरू नहीं किया जाएगा। फिलहाल अंबाला और हरिद्वार के लिए सेवा शुरू कर दी है।
PRAGATI MEDIA HIMACHAL
REPORTER RAJESH KUMAR
COMMENTS