ठेला खोमचा वालों को चिन्हित स्थान पर लगाने का निर्देश जारी किया गया।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर में सड़क की परियों पर ठेला खोमचा लगाने वालों को अब नगर पंचायत में उप जिलाधिकारी संजय कुमार मिश्र के आदेशानुसार अलग-अलग स्थानों पर चिन्हित कर दिया गया है जिस के संबंध में बताया जाता है कि ठेला खोमचा वाले नई मस्जिद से लेकर स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज तक नगर की सीमा में ठेला खोमचा पटरियों पर लगाएंगे
[post_ads]
दूसरे बेलवा मछलीशहर मार्ग पर हनुमान बिल्डिंग से लेकर नगर की सीमा तक वहां पर ठेला खोमचा वाले लगा सकेंगे तीसरी जगह नगर के वाराणसी रोड गौशाला से लेकर संत साईं कान्वेंट स्कूल तक व इटाए रोड पर नगर की सीमा तक चौथा डाक बंगला से लेकर गौरव पेट्रोलियम तक ठेला खोमचा वाले अपने अपने ठेले लगा सकते हैं इसके अलावा नगर में कहीं भी कोई ठेला खोमचा नहीं लगा सकेगा इसके लिए उपजिलाधिकारी ने एक सर्कुलर जारी करते हुए नगर पंचायत को इसकी कमान संभालने को कहा है जिस पर नगर पंचायत ने आज शुक्रवार को बखूबी ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से पूरे नगर में घोषणा कराकर ठेला खोमचा वालों को यह जानकारी दे दी है। इसका अनुपालन जो नहीं करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए इसका पालन जो नहीं करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा। इस कार्यवाही से नगर में जाम की स्थिति काफी हद तक राहत पूर्ण महसूस होगी।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS