हौसला बुलंद चोरों ने घर के सामने खड़ी बोलेरो को उड़ाया।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के औरईला पाली गांव में घर के सामने दरवाजे पर खड़ी सफेद कलर की बोलेरो को बीती रात चोरों ने रहस्मय ढंग से ले जाने में सफल हो गए। बोलेरो मालिक पवन कुमार पुत्र गुलाब चंद निवासी ग्राम औरेला थाना मडियाहू ने इस आशय की सूचना मडियाहू कोतवाली को देकर न्याय की गुहार लगाया है भुक्तभोगी का कहना है कि दिन में बोलेरो नंबर यूपी-62-जे-0997 को चलाकर घर के दरवाजे के सामने खड़ी कर रात में खाना खाकर वह सो गया और लगभग 3:00 बजे जब उठा और देखा तो बोलेरो गायब थी । लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा तो भुक्तभोगी इस घटना को देखकर उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल मडियाहू कोतवाली पुलिस को सूचना देकर न्याय की गुहार लगाया है पुलिस तहरीर लेकर आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS