हिमाचल में अब तक 33 हजार से अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी है। इनमें शिमला जिले के सबसेज्यादा 5300 लोग हैं। मंत्री, विधायक और अफसर भी शामिल हैं। दूसरे स्थान पर मंडी और तीसरे स्थान पर सोलन है। इन जिलों में 5200 और 4100 लोगों ने कोरोना को हराया। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 41 हजार पार हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सैंपलिंग बढ़ा दी गई है।
रोजाना छह हजार से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक 650 से अधिक लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग का तर्क है कि कोरोना से उन लोगों की मौत हुई है, जो पहले ही किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त थे या फिर आखिरी समय में अस्पताल पहुंचे हैं। जिन लोगों का ऑक्सीजन स्तर 90 से कम हो गया था या जो लोग समय रहते अस्पताल नहीं पहुंचे, उनकी कोरोना से मौत हुई है।
अब सरकार ने फैसला लिया है कि जिला अस्पतालों में किसी मरीज का ऑक्सीजन स्तर कम होगा, उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि 15 दिसंबर के बाद प्रदेश में स्थिति सामान्य होने के आसार हैं।
PRAGATI MEDIA HIMACHAL
REPORTER MUKESH BHIBORIA
COMMENTS