गुरु नानक की 551वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर के मिश्राना मोहल्ले में स्थित "गुरुद्वारा नानक शाही" गुरुद्वारे में सोमवार की सुबह से गुरु नानक की 551वी जयंती सिख समुदाय के लोगो द्वारा धूमधाम से मनाया गया।भक्तों द्वारा गुरुद्वारे में सबद कीर्तन के साथ महिलाएं गुरु ग्रंथ साहब महाराज के भजन भी गाकर उनको नमन किया। पूजा कार्यक्रम समाप्त के बाद प्रसाद के रूप में लंगर चलाया गया जिसमें सभी धर्मों के लोग प्रसाद ग्रहण किए। इस मौके पर कंवलजीत सिंह गब्बर डॉक्टर परमजीत सिंह रविंद्र सिंह चरणजीत सिंह पुनीत सिंह सहित अन्य लोग कार्यक्रम को संपन्न कराने में मौजूद रहे।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS