बिलासपुर:-करणी सेना के कार्यकारिणी सदस्य मुकेश भिबोरीया प्रदेश सरकार से गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन फीस का फैसला बापिस लेने की बात कही।उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाने का सरकार का फैसला हिमाचल में जनता के वोट का अपमान है।कुछ आशाओं को लेकर जिस सरकार को गद्दी पर बैठाया है वह वह जनता के हित में फैसले ना लेकर हिमाचली जनता को निराश कर रही है बल्कि आने वाले पंचायत चुनावों में भाजपा सरकार अपने ही मतदाताओं की संख्या कम कर रही है।मुकेश जी का कहना है कि सरकार ने जो वादे चुनावों से पहले करती है उनको पूरा करने में नाकाम रही है। फीस के फैसले को लेकर जनता बड़ी निराश है।
उन्होंने कहा कि करणी सेना सरकार को केवल 15 दिन इस फैसले को वापिस लेने का समय देती है अन्यथा सरकार के खिलाफ करणी सेना के आंदोलन शुरू हो जाएंगे।करणी सेना ने सरकार को केवल अच्छी साफ़ सुथरी और जनहित में फैसला लेने की राजनीति की अपनाने की मांग की है।करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष माननीय पीयूष चंदेल ने मुकेश जी के इस फैसले पर उन्हें शाबाशी दी है और करणी सेना की मांगों को पूरा करने की सरकार से मांग की है।
प्रगति मीडिया हिमाचल।
रिपोर्टर राजेश कुमार।
COMMENTS