प्रदेश में बुधवार को पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। नेरचौक कोविड अस्पताल में कोरोना से दो मौतें हुई हैं। मंडी सदर के बनेला गांव से 60 वर्षीय संक्रमित महिला और लखनपुर बिलासपुर निवासी 63 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ा है। सोलन के कुनिहार सिविल अस्पताल में देर रात 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई। नाहन के निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हुई है।
भटियात के विधायक बिक्रम सिंह जरयाल, उनकी पत्नी, बेटा और भतीजा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। विधायक ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से बीते कुछ दिन से उनके संपर्क में आए लोगों से होम आइसोलेट होने और लक्षण दिखने पर अपना टेस्ट करवाने की सलाह दी है। विधायक समेत उनका पूरा परिवार होम आइसोलेट हो गया है। धर्मशाला अस्पताल में 34 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित महिला की मौत हो गई। कांगड़ा में 59 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।
PRAGATI MEDIA HIMACHAL
REPORTER MOHAN LAL BAGA SOLAN
COMMENTS