हिमाचल प्रदेश में 15 और कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। सोमवार को टांडा मेडिकल कॉलेज में पांच कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। भरियाल कांगड़ा के 77 वर्षीय बुजुर्ग, थरोट चामी शाहपुर की 56 वर्षीय महिला, कुठौड़ा पालमपुर की 55 वर्षीय महिला, पालमपुर के 61 वर्षीय बुजुर्ग और योल के 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं कोविड अस्पताल में छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। कुल्लू हनुमानी बाग निवासी 66 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग, कुल्लू कटराईं निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित महिला, बिलासपुर के चुहरड़ी निवासी 84 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग, गुटकर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित महिला और कपरीडी बड़सर हमीरपुर के 71 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। ढालपुर के 67 वर्षीय बुजुर्ग ने देर शाम को दम तोड़ दिया। आनी के 56 व्यक्ति ने नेरचौक और बंजार की 68 वर्षीय महिला ने कुल्लू अस्पताल में दम तोड़ दिया। ऊना के गगरेट का 88 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं, सोलन के कुमारहट्टी स्थित एमएमयू में 53 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस के 543 नए मामले आए हैं। शिमला 164, मंडी 66, कांगड़ा 98, सोलन 66, बिलासपुर 39, कुल्लू 34, ऊना 23, चंबा 12, सिरमौर 19, हमीरपुर 14 और लाहौल-स्पी ति- किन्नौर में 4-4 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 40518 पहुंच गया है। 8289 सक्रिय मामले हैं। 31548 मरीज ठीक हो चुके हैं। 635 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। हमीरपुर में जिला भाजपा सह प्रवक्ता के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने इसकी पुष्टि की है।
COMMENTS