अपहरण के मुकदमे का वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार।
जौनपुर (मड़ियाहूं) पुलिस अधीक्षक जौनपुर के आदेशानुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए सघन अभियान के तहत अपहरण के मुकदमे का वांछित अभियुक्त को मडियाहू पुलिस आज शुक्रवार को दोपहर में शिवपुर बाईपास से गिरफ्तार कर लिया है बताया जाता है कि 2 दिन पूर्व मडियाहू कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 354/ 2020 धारा- 363, 366 आईपीसी का वांछित अभियुक्त अनिल कुमार उर्फ कल्लू प्रजापति पुत्र रामलोलराख ग्राम मलिकानपुर थाना मडियाहू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत था तभी से फरार चल रहा था कि मुखबिर की सूचना पर आज शुक्रवार को शिवपुर बाईपास से उप निरीक्षक सुनील कुमार मय पुलिस बल के साथ पहुंचकर मौके से गिरफ्तार कर लिया। सभी कागजी कार्रवाई पूर्ण करते हुए उनका चालान उचित कार्यवाही हेतु न्यायालय भेज दिया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS