मन बढो द्वारा धमकी दिए जाने पर गुस्साए ग्रामीण उनकी गिरफ्तारी को लेकर बैठे धरने पर।
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने दिया उचित कार्यवाही का आश्वासन ।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मैनपुर गांव में दलित युवक के घर जाकर मन बढो द्वारा धमकी देने पर आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में अपना दल यस नेता ललई सरोज के नेतृत्व में ईदगाह के मैदान में इकट्ठा होकर मन बढो के विरुद्ध धरने पर बैठ गए ।धरना कर रहे लोग मन बढो की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे ।
ज्ञात हो कि 5 दिन पूर्व मैनपुर गांव में क्रिकेट खेलने को लेकर बच्चों में हुए मारपीट को लेकर दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। जहां पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर हटा दिया। 3 दिन बाद पुलिस ने मैनपुर निवासी सुजीत सरोज की तहरीर पर गांव के ही अनमोल, अनुपम , प्रांजल के विरुद्ध दलित उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मन बढो द्वारा उनके घर जाकर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसी बात को लेकर गुरुवार को अपना दल यस के नेता ललई सरोज के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण ईदगाह मैदान पहुंचकर मन बढो के विरुद्ध प्रदर्शन कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे ।मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक हरीनाथ भारती ने लोगों को समझाने का प्रयास किया ।लेकिन ग्रामीण सीओ को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे। धरना के 3 घंटे बाद मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी राजेंद्र कुमार ने धमकी देने वालों के विरुद्ध तहरीर लेकर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिए जाने पर धरना समाप्त हुआ। खूब बस्ती के लोग अपने अपने घर वापस चले गए।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS