नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख की ठगी का लगा आरोप।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर के सदरगंज मोहल्ला निवासी एक युवती ने एक युवक पर आरोप लगाया है कि नौकरी दिलाने के नाम पर उसके पिता से दो किस्तों में ₹500000 ले लिया जब नौकरी नहीं दिला पाया तो पैसे की मांग की जाने लगी तो वापस उल्टे पुलिस में तहरीर देकर बकाए धन का आरोप लगा रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है किप्रेमिला मौर्या पुत्री गंगा प्रसाद मौर्या निवासी सदर गंज ने पुलिस को दिए गए तहरीर में आरोप लगाया है कि श्यामदीप पटेल उर्फ मुन्ना ग्राम सलारपुर थाना मड़ियाहूं का मेरे घर आता-जाता था और मेरे पिताजी से अच्छे संबंध थे संबंधों का नाजायज फायदा उठाते हुए मेरे पिता से जमीन विक्रय कर दो किस्तों में 5 लाख रुपया नौकरी दिलाने के नाम पर ले लिया और नौकरी भी नहीं दिलाया और जब पैसे की मांग की जाती है तो तरह तरह की धमकियां देता रहता है पीड़ित युवती ने पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS