संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या।
मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कालूपुर गांव में आज गुरुवार को दोपहर को राज पटेल पुत्र हेमराज उम्र 19 वर्ष ने पंखे के सहारे गमछा का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों के अनुसार इसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी इसने अचानक दोपहर में अपने कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और गमछे के सहारे कमरे में लगे पंखे में फांसी फंदा बनाकर झूल गया परिजन कुछ देर बाद जब ढूंढने लगे तो पता चला कि दरवाजा अंदर से बंद है लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो सारा नजारा देखकर दंग रह गए और परिवार में कोहराम मच गया सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक हरीनाथ भारती मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को उतरवाकर कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोटर
COMMENTS