देवरिया 24 नवम्बर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण हेतु तहसील विधिक सेवा समिति रूद्रपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा विधिक साक्षरता के माध्यम से आमजनमानस को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा समाज को आगे बढा़ने के लिए एक सही मागदर्शक की जरूरत हैं। यह आमजनमानस की दायित्व हैं कि वे समाज को सही दिशा में ले जाने वाले रास्ते पर चलते हुये
समस्त समाज का नेतृत्व कर उनको भी एक सही दिशा देने में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं। उन्होंने विधिक साक्षरता के माध्यम से आमजनमानस को बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया निरंतर अपनी विधिक सेवा दे रहा हैं यदि आप किसी को विधिक सहायता की जरूरत हो तो एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायतायें प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 12 दिसम्बर 2020 दिन शनिवार को एक वृहद् राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना हैं जिसमें मोटर दुर्घटना बीमा, बैंको के ऋण संबंधित मामले, पारिवारिक मामले व अन्य लघु सुलहनीय मामले का निस्तारण होना हैं। हजारों ऐसे मामले को एक ही दिन में उक्त दिवस पर निस्तारित करने की योजना पर जनपद न्यायालय, देवरिया के सुलह-समझौता केन्द्र (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया) कार्य कर रही हैं। उन्होंने आमजनमानस को शपथ दिलाते हुये कहा कि व्यक्ति से समाज और समाज से राष्ट्र और राष्ट्र से विश्व का निर्माण होता हैं। उन्होंने कहा कि कानून के परिधि में रहने वाले व्यक्तियों का यह कर्तब्य हैं कि वे समाज में पीड़ित, शोषित, वंचित महिलायें तथा आमजनमान के समस्त समस्याओं के निस्तारण में अपनी महती भूमिका सुनिश्चित करें। उन्होंने आमजनमानस से पर्यावरण की रक्षा, राष्ट्रीय आंदोलनों की महत्व, आपसी सद्भावना, प्रेम, राष्ट्र निर्माण के प्रति आगाह किया। इस शुभ अवसर पर मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, विद्वान अधिवक्तागण एवं अन्य अधिकारीगण तथा सैकड़ों की संख्या में आम जनमानस उपस्थित रहें।
विज्ञापन--------
COMMENTS