थोड़ी देर के लिए अपनी आंखों पर पट्टी बांध लो। दुनिया कैसी लगती है ? लगता है न डर। आंखों के बिना तो सही से चला भी नहीं जा सकता, लेकिन दुनिया में कुदरत ने कई के जीवन में अंधेरा लिखा है। कई दुनिया में बिना आंखों के आते हैं तो कोई हादसों में आंखें खो बैठते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए जिला सिरमौर के नाहन का एक परिवार मसीहा बना है। नाहन के एक ही परिवार के सभी दस सदस्यों ने नेत्रदान करने का फैसला लेकर मिसाल पेश की है। इस परिवार की आंखों से दस अंधेपन लोगों का संसार रोशन होगा।
जानकारी के अनुसार नाहन के अरविंदर सिंह साहनी ने अपने पूरे परिवार के साथ नेत्रदान के लिए आवेदन किया। 28 नवंबर 2019 को उनकी माता कुलदीप कौर का निधन हुआ था। उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर पूरे साहनी परिवार ने नेत्रदान कर अपनी माता को श्रद्धांजलि अर्पित की। साहनी परिवार में कुल 10 सदस्य हैं, जिनमें से 6 सदस्यों ने शनिवार को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में नेत्रदान के लिए आवेदन किया। बाकी चार सदस्य मंगलवार को नेत्रदान के लिए आवेदन करेंगे।
PRAGATI MEDIA HMACHAL
REPORTER RAJESH KUMAR
COMMENTS