हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना से 10 मरीजों की मौत हुई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में रविवार को कोरोना से चार की मौत हो गई। मनाली की 70 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित महिला, हमीरपुर के भोरंज निवासी 70 वर्षीय संक्रमित, कुल्लू के तेकीबेहड़ निवासी 56 वर्षीय संक्रमित और कुल्लू के तरगली निवासी 47 वर्षीय संक्रमित ने दम तोड़ दिया।
शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में तीन मरीजों की कोरोना मौत हो गई है। सुंदरनगर निवासी 52 वर्षीय महिला, निरमंड कुल्लू निवासी 51 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति और 54 वर्षीय एक अन्य संक्रमित की भी मौत हुई है। चंबा जिले के 50 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से टांडा में उपचार के दौरान मौत हो गई। कांगड़ा जिले में पालमपुर और देहरा के दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
कुल्लू की 69 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग महिला की मोहाली में मौत हुई है। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में बुजुर्ग महिला की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। प्रदेशभर में रविवार को 643 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। शिमला 132, कुल्लू 120, मंडी 117, कांगड़ा 79, सोलन 66, हमीरपुर 36, किन्नौर 33, बिलासपुर 28, लाहौल-स्पीति 17, चंबा 10, सिरमौर में कोरोना के 5 नए मामले आए हैं।
PRAGATI MEDIA HIMACHAL
REPORTER MOHAN LAL BAGA SOLAN
COMMENTS