सार्वजनिक सूचना
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि राजनीतिक दल आज़ाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के नाम रजिस्ट्रीकृत होना प्रस्तावित है। पार्टी कार्यालय प्रीतम सिंह एस्टेट, सोहन नगर, द्वारा गांव बल्लू खरयाला, डाकघर भगेड, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) में स्थित है। इस दल ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम , 1951 की धारा 29क के अधीन राजनीतिक दल के रूप में रजिस्ट्रीकरण के लिए भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली को आवेदन प्रस्तुत किया है। पार्टी के पदाधिकारियों के नाम/पता नीचे दिए गए हैं।
सभापति/अध्यक्ष : प्रीतम सिंह
महासचिव/ सचिव : ओंकार सिंह
कोषाध्यक्ष : किरपाल सिंह
यदि किसी को आज़ाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के रजिस्ट्रीकरण में कोई आपत्ति हो तो अपनी आपत्ति इसके कारणों सहित सचिव ( राजनीतिक दल) भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली - 110001 को, इस सूचना के प्रकाशन के 30 दिनों के भीतर भेजे।
COMMENTS