जौनपुर।
चोरों का हौसला बुलंद स्कूल प्रांगण से उठा ले गए हैंडपंप और टुल्लू मशीन ।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मईडीह रोड दादरा में स्थित एसीएल इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में लगे हैंडपंप व टुल्लू मशीन को बीती रात में चोरों ने रहस्यमय ढंग से ले जाने में सफल रहे स्कूल के निदेशक संतोष कुमार गुप्त को इस आशय की जानकारी होने पर उन्होंने विद्यालय में पहुंचकर देखा तो हैंडपंप व टुल्लू पंप दोनों को चोरों ने ले जाने में सफल रहे ।इसकी सूचना लिखित तौर पर भुक्तभोगी ने मडियाहू कोतवाली में देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग किया है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS