जौनपुर।
मड़ियाहूं में बढ़ गया ठेलो वालों का आतंक व गुंडागर्दी राहगीरों के साथ कर रहे मारपीट व बत्तमीजी।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर में सड़क की पटरियों को ठेला खोमचा लगाने वालों का आतंक इस कदर है कि वह राहगीरों यहां तक कि महिलाओं को भी अपमानित करने से बाज नहीं आ रहे हैं। शनिवार शाम को नेवढिया थाना क्षेत्र के तरती गांव निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र यादव अपने स्वजनों के साथ इलाहाबाद से दवा लेकर घर लौट रहे थे। वह जैसे ही नगर के वाराणसी रोड पर पहुंचे थे बोलेरो रोक कर दवा लेने लगे। इतने में सड़क पर ठेला लगाए मनबढो ने गाली देना शुरू कर दिया ।जब उन्होंने इसका प्रतिरोध किया तो दर्जनों ठेले वाले पहुंचकर उनकी पिटाई करने लगे। बीच-बचाव करने पहुंची महिलाओं को भी मन बढो ने जमकर पीटा ।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मारपीट कर रहे दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पीड़ित पक्ष द्वारा कोतवाली में लिखित तहरीर दे दी गई है ।पुलिस तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS